मंगलवार, 5 जुलाई 2011

मेरी प्यारी बहनियां बनेगी दुलहनियाँ


शायद किसी ने ठीक ही कहा है कि बेटियाँ बहुत जल्दी बड़ी हो जाती है. कितनी अच्छी तरह याद है मुझे जब मैं छै-सात साल का था, राखी का त्योंहार मुझे रुलाने लगा था. उदास बाल-मन में टीस पैदा होती थी कि मेरे कोई बहन क्यों नहीं है. माँ से खीज कर कहता था कि आप हॉस्पिटल से भाई की जगह बहन क्यों नहीं ले आयी थी.
एक अदद बहन के ना होने पर पैदा होने वाली कसक से उठतें बचकाने सवालों के जवाब भी उसी अंदाज में मिलतें थे. पर कोई भी जवाब रक्षाबंधन के आसपास के दिनों की हताशा,निराशा का समाधान नहीं करतें थे.
शायद भगवान् को भी दया आ गई और मेरे बड़े चाचाजी की शादी के साल भर बाद हमारे घर में एक नन्ही परी उतर आयी. आज भी कुछ धुंधला सा याद है जब मैं मम्मी के साथ रिक्शे में बैठ हॉस्पिटल जा रहा था तो कैसे रिक्शे वाले जल्दी जल्दी चलने के लिए टोक रहा था. कॉटेज में पहुंचकर चाचीजी के बगल में लेटी उस लाल-गुलाबी गुढ़िया को देखकर दिल कैसा हुमक-हुमक उठा था, शब्द ही नहीं है कैसे बताऊँ ..........  और जब मुझे पलंग पर बैठा कर उस रुई के फाहे सी हल्की-कोमल लड़की को मेरी गोदी में लिटाकर दादीजी ने कहा की ले संभाल अपनी बहन को, तो मैंने सबसे पहले यही पूछा था की अब राखी कितने दिन बाद आएगी :)

उसके बाद कैसे इतने साल हँसतें खेलते बीत गए और हम सात भाई और तीन बहनों की हंगामी टीम में हम दोनों बड़े भाईयों के बाद, जब उस नन्ही नेहा की शादी पिछले दिनों जयपुर के ही डॉ. वरुण से पक्की हुयी तो बीते गुजरें इक्कीस साल की एक एक खट्टी-मीठी बात स्मृति-पटल पर तैरने लगी. कब यादों में खोये खोये ही गंग-जमुन धार बहकर भी बंद हो गयी, कुछ अंदाजा नहीं.
वह तो पत्नीजी आकर मसखरी करने लगीं की जब अपने साले की बहन को ब्याह कर लाये थे तब तो यह आंसू नहीं आये और अब खुद की बहन के ब्याह की बात पर रो रहे हो :)

रविवार को वाग्दान समारोह था, भावी जोड़े को आशीर्वाद दीजिये.





22 टिप्‍पणियां:

  1. जोड़ी बड़ी प्यारी है अमित !
    बधाई आपको और सस्नेह शुभकामनायें इन दोनों बच्चों को !

    जवाब देंहटाएं
  2. बंधुवर, बहन के विवाह की बहुत बहुत बधाई...
    हमारी दुआ है की बहन सदा सुखी रहे...

    जवाब देंहटाएं
  3. प्रिय बंधुवर अमित जी
    सस्नेहाभिवादन !

    बहन के वाग्दान समारोह की बहुत बहुत बधाइयां !

    भावी जोड़े को आशीर्वाद सहित हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं !

    - राजेन्द्र स्वर्णकार

    जवाब देंहटाएं
  4. अमित जी
    आप बहुत सौभाग्यशाली हैं , जो संयुक्त परिवार प्रणाली का स्वर्ग समान सुख उपलब्ध है …


    आपके संयुक्त परिवार में स्नेह और विश्वास में निरंतर वृद्धि हो … परमात्मा आप सब पर अपनी कृपा बनाए रहें ! तथास्तु !!

    आपका ही
    राजेन्द्र स्वर्णकार

    जवाब देंहटाएं
  5. ~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~
    हमारी शुभकामनाएं सदैव आपके और आपके पूरे परिवार के साथ हैं , इन पलों को हम सबसे साँझा किया आपने ...... आभार आपका
    ~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~

    जवाब देंहटाएं
  6. भाव-विह्वल कर दिया इस समाचार ने.
    नवल युगल का भविष्य सुख और ऐश्वर्य से भरपूर हो ... ऎसी मंगलकामना करता हूँ.

    जवाब देंहटाएं
  7. हमारी ओर से हार्दिक बधाई नवयुगल को।

    जवाब देंहटाएं
  8. आपके परिवार को इस पुनीत अवसर पर ढेरों बधाइयाँ| नव-युगल को आशीर्वाद एवं शुभकामनायें|

    "शिव हो, शुभ हो, यह प्रणय-बंध;
    मंगलमय हो, पावन परिणय|
    प्राणों में गूंजे गीत नवल,
    पा कर नव ताल, छंद, नव लय||

    जीवन, मधुरिम रस-धारा हो ;
    मृदु-स्नेह-सिक्त, यह तिरें युगल|
    विश्वासों की, उल्लासों की,
    मधुमासों की निधि हो अक्षय ||"

    -अरुण मिश्र.

    जवाब देंहटाएं
  9. पिछले पांच दिनों से बुखार से त्रस्त था, आज कुछ आराम है। बड़े दिनों बाद आपकी पोस्ट दिखाई दी और वह भी खुश खबरी!!
    बहन के वाग्दान समारोह की बधाइयां !
    भावी दम्पत्ति को आशीर्वाद सहित शुभकामनाएं !

    जवाब देंहटाएं
  10. छोटी बहन को मंगलकामनायें!

    जवाब देंहटाएं
  11. नेहा-वरूण का दाँपत्य जीवन हर प्रकार से सुखी हो, परमात्मा से कामना करते हैं।
    दोनों परिवारों को इस मंगल अवसर की हार्दिक बधाई।

    मिसेज़ अमित सच कह रही थीं? :)

    जवाब देंहटाएं
  12. निगम परिवार की ओर से हार्दिक शुभ-कामनायें.

    जवाब देंहटाएं
  13. आप सभी का हार्दिक आभार ! आप सभी के आशीर्वाद से हमारे परिवार की खुशियाँ इसी प्रकार बढ़तीं रहें !

    जवाब देंहटाएं
  14. बधाई और हार्दिक शुभकामनायें!

    जवाब देंहटाएं
  15. नव-दम्पति को मंगलमय भविष्य की शुभकामनाएं...

    जवाब देंहटाएं
  16. हमारी ओर से हार्दिक बधाई नव-दम्पति को।

    जवाब देंहटाएं
  17. प्रिय बहन एवं डॉ वरुण को विवाह की शुभकामनायें , ईश्वर से प्रार्थना है की दोनों का वैवाहिक जीवन सुखमय रहे.

    जवाब देंहटाएं
  18. अरे वाह! यह तो बहुत ही ख़ुशी की बात है.... बहुत-बहुत बधाई, ढेरों शुभकामनाएँ!

    जवाब देंहटाएं
  19. hey!!! bhai thanks yar i didnt knew tu itna acha likhta hai ......aur ha mje b yad hai jab tu school jata tha to meri pic apni book k andar rakh kr le jata tha nd i know tum sab bhai mje bht pyar krte ho .....aur mein b pta nhi tum logo k bina kaisie rahungi by d way tere is article ne mje rula diya.....

    जवाब देंहटाएं

जब आपके विचार जानने के लिए टिपण्णी बॉक्स रखा है, तो मैं कौन होता हूँ आपको रोकने और आपके लिखे को मिटाने वाला !!!!! ................ खूब जी भर कर पोस्टों से सहमती,असहमति टिपियायिये :)