आज सतीश सक्सेनाजी का जन्म दिवस है. ईश्वर मानवीय संवेदनाओं से लबालब इन उर्जावान युवा बुजुर्ग की उर्जा को अनंत तक बनाये रखे. ब्लॉग जगत में ऐसा कौन होगा जो उनकी आत्मीयता का रस अपने अन्दर महसूस ना कर चुका होगा.
ब्लॉग-परिवार के सदस्यों के आपसी सद्भाव को बनाए रखने और आपसी संवाद की गर्मी को अपने मीठे गीत गुनगुनाकर शांत कर देने की कूवत जैसी उनमें है, वैसी प्रतिभा कम ही देखने को मिलती है.
जैसा की Poorviya Ji ने एक जगह लिखा है >
"सतीश जी, आप वो है जो दिल को दिलों से बांधते हैं. इस (आभासी) जगत का आप पर स्नेह का यही कारण है."ईश्वर से प्रार्थना है कि हरदिल अजीज हमारे इस स्नेहिल पुंज को हमेशा अपनी दिव्यता से आलोकित रखे, जिसके प्रकाश में हम जैसे बालकों को भी मार्गदर्शन मिलता रहे .
पश्येम शरदः शतं जीवेम शरदः शतं श्रुणुयाम शरदः शतं प्रब्रवाम शरदः शतमदीनाः स्याम शरदः शतं भूयश्च शरदः शतात्।।
सतीश जी,
जवाब देंहटाएंजीवेम शरदः शतं
हमारी अनंत शुभकामनाएँ आपके साथ है।
सतीश जी खुब जीयो ओर मस्त रहो, हमारी तरफ़ से शुभकामनाऎ जी. धन्यवाद
जवाब देंहटाएंॐ
जवाब देंहटाएंप्रिय सतीश जी
~*~जन्म दिवस की हर्दिक मंगलकामनाएं !~*~
****************************************
शुभकामनाओं सहित
- राजेन्द्र स्वर्णकार
सतीश जी को जन्मदिन की हार्दिक शुभ कामनाये
जवाब देंहटाएंबार बार दिन ये आये ....
जवाब देंहटाएंसतीश जी को बधाई और आपका आभार!
सतीश जी को जन्मदिन की बहुत बधाई एवं हार्दिक शुभकामनाएँ.
जवाब देंहटाएं
जवाब देंहटाएंस्नेही अमित,
अपनी जन्मतिथि मैंने अपने प्रोफाइल से हटा रखी है फिर तुम्हे कहा मिल गयी भाई !
आम तौर पर मैं अपने जन्मदिन पर बधाई लेने देने का विरोधी रहा हूँ .....
यकीनन मैं खुशनसीब हूँ कि तुम्हारा यह सम्मान ले पा रहा हूँ !
एक जगह कहीं मैंने लिखा था कि मैं अमित शर्मा को अपना आदर्श मानता हूँ और ऐसे सुयोग्य पुरुष द्वारा जन्मदिन पर लिखा बधाई सन्देश मेरे लिए निश्चय ही गर्व करने लायक है !
एक योग्य स्नेही द्वारा, इस असामान्य वधाई पर, मैं आज वाकई बहुत खुश हूँ !
तुम्हें धन्यवाद नहीं दूंगा ,
आज ईश्वर से प्रार्थना करूंगा कि मुझे इस योग्य बनाये रखे कि अमित शर्मा जैसे लोगों का प्यार और आदर मिलता रहे !
आपके शब्दों के पीछे - पीछे मैं भी...
जवाब देंहटाएंप्रिय सतीश जी को जन्मदिवस की अनन्त कोटि मंगलकामनाऎँ!!!!
जवाब देंहटाएं.
जवाब देंहटाएंसतीश जी ,
जन्म दिन की ढेरों बधाइयाँ एवं शुभकामनायें । इश्वर करे आपका जीवन खुशियों से भरा रहे.
.
मेरी ओर से भी सतीश जी को जन्म दिन की हार्दिक शुभकामनायें.
जवाब देंहटाएंसतीश सक्सेना जी ....HAPPY BIRTHDAY. May GOD bless you with all the happiness, peace and sound health.
जवाब देंहटाएंसतीश जी को जन्मदिन की हार्दिक शुभ कामनाये
जवाब देंहटाएंसतीश जी को जन्मदिन की हार्दिक शुभ कामनाये एवं ढेरों बधाइयाँ !
जवाब देंहटाएंकुंवर जी,
@ सुज्ञ जी,
जवाब देंहटाएंआपका स्नेह याद रहेगा ...आपसे ही यह पता चला कि अमित ने आज की पूरी पोस्ट ही मेरे हवाले कर दी है , इस स्नेह से बड़ी ख़ुशी और कुछ नहीं ..
@ राज भाटिया जी,
आप जैसे मस्त दोस्त की मस्त शुभकामनाओं के लिए आभार !
@ राजेंद्र स्वर्णकार ,
जवाब देंहटाएंआप की शुभकामनाये आज बहुत अच्छी लगी, सहेजने लायक हैं !
सादर
@ अभिषेक ,
याद रखने के लिए धन्यवाद
सस्नेह
@ स्मार्ट इंडियन ,
आज काफी गुरुतर लोगों का सम्मान मिला है अमित के यहाँ, दिन अच्छा हो गया अनुराग भाई ..शुक्रिया आपका !
@ समीर भाई ,
धन्यवाद समीर भाई ...दिल्ली प्रवास मंगलमय हो , मेरे लायक कुछ हो तो बताइयेगा !
@भारतीय नागरिक ,
जवाब देंहटाएंआभार आपका ...
पं.डी.के.शर्मा"वत्स"
आशीर्वाद के लिए आभारी हूँ पंडित जी ..
@ डॉ दिव्या श्रीवास्तव,
मंगलकामनाएं अच्छी लगी दिव्या ..आभार आपका !
@ कुंवर कुसुमेश,
हार्दिक आभारी हूँ आपके स्नेह का
@वीरेंदर सिंह चौहान ,
जवाब देंहटाएंआपका धन्यवाद वीरेद्र
@ विचार शून्य ,
धन्यवाद विचारशून्य जी
@ कुंवर जी ,
आभारी हूँ आपका
सतीश जी को हार्दिक बधाई . मै भी कोशिश मे हू कभी सतीश जी से रुबरु हूं
जवाब देंहटाएं~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~
जवाब देंहटाएंआदरणीय सतीश जी ,
आपको जन्म दिन की ढेर सारी बधाइयाँ एवं शुभकामनायें । हमारी अनंत शुभकामनाएँ आपके साथ है।
~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~
अमित भाई को धन्यवाद इस सुन्दर पोस्ट के लिए
जवाब देंहटाएंहैप्पी बड्डे जी !
जवाब देंहटाएंगजब हो गया जी कल ................. आप सब तो साथ में हैप्पी बड्डे मना लिए .......पर गूगल बाबा पता नहीं क्यों सारे दिन लट्ठ लेकर खड़े हो गए मेरे आगे ............... साइन इन ही नहीं करने दिया :( ..........अब जाकर पिण्ड छोड़ा है .......... चलोजी कल जो कुछ खाया-पिया बचा हो तो इस बच्चे को भी दे दीज्यो .......... :)
@ अपनी जन्मतिथि मैंने अपने प्रोफाइल से हटा रखी है फिर तुम्हे कहा मिल गयी भाई !
# भला हो फेसबुक का जिसने तीन दिन पहले ही खबर पहुंचादी थी .
@ तुम्हें धन्यवाद नहीं दूंगा ,
# अजी आपका धन्यवाद हमें पचेगा भी नहीं ..........हाँ आशीर्वाद खूब पेट भरके ले सकता हूँ :)
हार्दिक आशीर्वाद तो हमेशा से तुम्हारे साथ ही है अमित !
जवाब देंहटाएंसस्नेह
प्रिय सतीश जी जन्म दिन की ढेर सारी बधाइयाँ एवं शुभकामनायें
जवाब देंहटाएंhen....hum der se aaye hain .... hamare taraf se
जवाब देंहटाएंbhi mangalkamnayen le len......
bhai amit ka abhar....
sadar
सतीश भाईसाहब को बहुत बहुत बधाई और उनकी तरफ़ हमारी ट्रीट खड़ी करने के लिये तुम्हारा धन्यवाद:)
जवाब देंहटाएं