मंगलवार, 1 मार्च 2011

ओ भारत के नायको इक बार आ जाओ

ओ भारत के नायको इक बार आ जाओ
हमारे मृत शरीरों में प्राण बन समा जाओ

राम तुम्हारी थापी मर्यादा हो रही तार तार

आदर्श तुम्हारे जीवन के अब लगते बेकार

ओ गायक गीता के तुम तो फिर से आओ

विनाशाय च दुष्कृताम सिद्ध कर दिखलाओ

प्रताप ! तुम्हारी कीर्ति का ताप अब ढल रहा

निज राष्ट्र गौरव स्वाधीनता स्वप्न बिखर रहा

शिवा ! शिव-प्रेरणा को हमने अब भुला दिया

अटल छत्र जो रोपा तुमने उसे छितरा दिया

सवा सवा लाख का काल एक को बनाने वाले

गुरु नाम की लाज रख अमृतपान करा जाओ

ओ मर्दानी झांसी वाली देख देश की लाचारी

फिरंगी नहीं अपने बैठे सिंहासन पर अत्याचारी

तम-नीलिमा नाश को प्राची से हो उदित आ जाओ

भारत वैभव को अटल करने अमित शौर्य बन आओ

21 टिप्‍पणियां:

  1. शानदार है वीररस से ओतप्रोत!!
    भारत वैभव को अटल करने अमित शौर्य बन आओ

    जवाब देंहटाएं
  2. कविता का एक एक शब्द प्रेरित करता हुआ और जागृत करता हुआ है. समय को ऐसी ही रचनाओं कि ज़रुरत है.

    जवाब देंहटाएं
  3. इस टिप्पणी को लेखक द्वारा हटा दिया गया है.

    जवाब देंहटाएं
  4. जो दिख रहा है उसे देख देख कर
    छोटे से मन में बड़ी-बड़ी उधेड़बुन है!
    अपनों के बीच में आज अर्जुन नहीं दुर्योधन है,
    गीता गायी जाए तो किसके आगे ये भी उलझन है!
    बेशर्मी और बदनामी गौरव का कारण बन रही,
    सच्चाई,ईमानदारी,देशभक्ति इनसे कहाँ अब जीवन है!

    कुंवर जी

    जवाब देंहटाएं
  5. बहुत प्यारी रचना और अपनी वेब साईट के लिए बधाई अमित !!

    जवाब देंहटाएं
  6. इस टिप्पणी को लेखक द्वारा हटा दिया गया है.

    जवाब देंहटाएं
  7. राम ही तो करुणा में है, शान्ति में राम है
    राम ही है एकता में, प्रगति में राम है
    राम बस भक्तों नहीं शत्रु के भी चिन्तन में है
    देख तज के पाप रावण, राम तेरे मन में है
    राम तेरे मन में है, राम मेरे मन में है -२
    राम तो घर घर में है, राम हर आंगन में है
    मन से रावण जो निकाले, राम उसके मन में है

    जवाब देंहटाएं
  8. क्यों युवा आज का अर्जुन से बस
    संशय ही करना सीखा है
    देख के इतना ज्यादा कन्फ्यूजन
    "समय" भी उस पर चीखा है
    दूसरे की संस्कृति पे प्यार लुटाता
    अपनी संस्कृति के प्रति तीखा है

    बन के फोलोवर[?] कृष्ण के
    सिर्फ मना लो फ्रेंडशिप[?] डे
    इसने तो इतिहास के पात्र से
    अपने मन का ही सीखा है

    बेटा संशय छोड़ दे
    आराम दे मन की दौड़ पे
    अति किसी चीज की अच्छी नहीं होती
    तुझे देख के सारी दुनिया है हंसती
    केवल भारत मान है रोती
    अमित भाई, करो इन्तजार
    देखें, सुबह कब है होती ?

    जवाब देंहटाएं
  9. .

    अमित जी
    आपकी कविताई से पहले से बसी हृदय में वेदना ज्वाला को आहुति मिली.
    ग्लोबल ने अपनी टीप-बातों में अपनी पीड़ा को कुछ अलग अंदाज़ में बयान किया.
    यदि प्रताप, शिवाजी, गुरु गोविन्द, लक्ष्मीबाई के नाम से सच में कहीं जोश आता है तो वहीं आता है जो अभी
    आधुनिक ऐश्वर्य संसाधनों के आदी नहीं हुए हों. और जो अभी भी शिक्षित होकर अभावों में जीते हों.
    मुझे ऐसा लगता है, लेकिन शायद यह अंदाजा ग़लत भी हो सकता है.

    .

    जवाब देंहटाएं
  10. सवा सवा लाख का काल एक को बनाने वाले
    गुरु नाम की लाज रख अमृतपान करा जाओ
    अंगारों को हवा देने वाली रचना

    जवाब देंहटाएं
  11. श्रीमान अमित जी! अब भारत के नायकों का आसरा देखने

    से कोई फ़ायदा नहीं कोई नहीं बचाने को आने वाला.

    हमें देश को सबल बनाने के लिए खुद को सबल बनाना होगा.

    आज हमारी मानसिक निर्बलता का कारण ही यही है

    की हम विकट परिस्थिति का मुकाबला करने के बजाय

    किसी मसीहा का इन्तजार करते हैं.

    हमारी शुभकामनाएं आपको !!

    जवाब देंहटाएं
  12. .

    मदन जी ने सत्य कहा.
    ise दिनकर के शब्दों में कहता हूँ :
    वे पियें शीत, तुम आतप-घाम पियो रे!
    वे जपें नाम, तुम बनकर राम जियो रे!!

    .

    जवाब देंहटाएं
  13. आदरणीय मदनजी आप इसे कुछ भी कहें पर अभी एक बजे से तीन बजे तक मैं इसी प्रकार के चिंतन में बैठा था (और उन्हें शब्दों में ढाला भी है, जो कि अगली पोस्ट है ) क्या यह वैचारिक संक्रमण है !!!!! कि जो आप मेरे प्रति इतनी दूर बैठे सोच रहें है वही चिंतन मेरे मानस में प्रकट हो रहा है .

    जवाब देंहटाएं
  14. ओजस्वी विचारों से ओतप्रोत !
    कुछ लोगों में तो जोश जगा ही देगी ...
    सुन्दर !

    जवाब देंहटाएं
  15. ये सब प्रचार तंत्र का काम है
    स्केप्टिक[?] बना हर ख़ास और आम है
    फिर भी अमित भाई
    इस प्रयास के लिए आपको सलाम है
    सभ्य लोगों को कहाँ विश्राम है
    बनाओ एक और रचना
    कहो सबसे
    ये जीवन नहीं मौज
    ये तो एक संग्राम है

    जवाब देंहटाएं
  16. "खूब जी भर कर पोस्टों से सहमती/ असहमति टिपियायिये :)"

    मेरे जैसे टिप्पणीकारों[?] को ऐसी बात पढ़ कर बड़ा उत्साह मिलता है :))

    अन्य ब्लोग्स पर अक्सर पोस्ट पर मुद्दे तो बड़े बड़े उठा दिए जाते हैं और मेरे बड़े बड़े कमेन्ट(लेकिन मुद्दे की साइज से छोटे) हटा दिए जाते हैं :))

    जवाब देंहटाएं
  17. बेहतरीन कविता । मदन शर्मा जी के विचार बहुत अच्छे लगे ।

    जवाब देंहटाएं
  18. अमित जी,

    नये मकाम नये रंग-रोगन की बधाई!!
    अब आ रही है पोस्टों की सूचना!!स्वागत है।

    जवाब देंहटाएं

जब आपके विचार जानने के लिए टिपण्णी बॉक्स रखा है, तो मैं कौन होता हूँ आपको रोकने और आपके लिखे को मिटाने वाला !!!!! ................ खूब जी भर कर पोस्टों से सहमती,असहमति टिपियायिये :)