सोमवार, 4 अप्रैल 2011

नव संवत २०६८ विक्रमी की हार्दिक बधाई।

नव संवत २०६८ विक्रमी की हार्दिक बधाई।
नया साल आपके और आपके कुटुंब को आनंद प्रदायी हो

सर्वे भवन्तु सुखिनः
सर्वे सन्तु निरामयाः।
सर्वे भद्राणि पश्यन्तु। मा कश्चित् दुःख भाग्भवेत्॥


12 टिप्‍पणियां:

  1. आपको भी नवसंवत्सर की ढेर सारी शुभकामनाएं :)

    जवाब देंहटाएं
  2. आपको भी नवसंवत्सर के अवसर पर ढेरों हार्दिक शुभकामनाएँ देता हूँ.

    जवाब देंहटाएं
  3. अमित जी नवसंवत्सर की हार्दिक शुभ कामनायें.मेरे ब्लॉग 'मनसा वाचा कर्मणा' पर आपका स्वागत है.

    जवाब देंहटाएं
  4. नए संवत २०६८ विक्रमी की हार्दिक बधाई।
    नया साल आपके और आपके कुटुंब को आनंद प्रदायी हो।

    जवाब देंहटाएं
  5. नवसंवत्सर का स्वागत करते हुए आपको भी बधाई।
    सर्वे भवन्तु सुखिनः शुभकामनाएँ

    जवाब देंहटाएं
  6. भवन्‍त: सर्वान् अपि नववर्षस्‍य महती शुभाषया: ।

    नवरात्रे: अपि मंगलकामना: ।

    देवी दुर्गा भवतां जीवने सुख-समृद्धिं वर्धयेत् ।।


    जय भगवति

    जवाब देंहटाएं
  7. सुप्रिय बंधुवर अमित शर्मा जी
    सस्नेहाभिवादन !
    सर्वे भवन्तु सुखिनः। सर्वे सन्तु निरामयाः।
    ………
    नवरात्रि की भी शुभकामनाएं !

    साथ ही… मंगलकामनाएं पूरे वर्ष भर के लिए ………

    नव संवत् का रवि नवल, दे स्नेहिल संस्पर्श !
    पल प्रतिपल हो हर्षमय, पथ पथ पर उत्कर्ष !!

    चैत्र शुक्ल शुभ प्रतिपदा, लाए शुभ संदेश !
    संवत् मंगलमय ! रहे नित नव सुख उन्मेष !!

    *नव संवत्सर की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं !*


    - राजेन्द्र स्वर्णकार

    जवाब देंहटाएं
  8. आप को एवं आप के परिवार को भी नवसंवत्सर मंगलमय हो|
    - अरुण मिश्र.

    जवाब देंहटाएं
  9. अमितजी आपको भी नवसंवत्सर मंगलमय हो|

    जवाब देंहटाएं
  10. आपको भी नवसंवत्सर के अवसर पर मंगलकामनायें!

    जवाब देंहटाएं
  11. शुभकामनाओं के लिये धन्यवाद और हमारी तरफ़ से भी शुभकामनायें स्वीकार करें।

    जवाब देंहटाएं

जब आपके विचार जानने के लिए टिपण्णी बॉक्स रखा है, तो मैं कौन होता हूँ आपको रोकने और आपके लिखे को मिटाने वाला !!!!! ................ खूब जी भर कर पोस्टों से सहमती,असहमति टिपियायिये :)