शुक्रवार, 6 जनवरी 2012

प्रथम निरामिष शाकाहार पहेली "निरामिष" ब्लॉग पर




शाकाहार के सभी पक्षों को वैज्ञानिक, स्वास्थ सम्बन्धी, धार्मिक, मानवीय विश्लेषण करके तथ्यों के प्रकाश में सामने रखने वाले निरामिष ब्लॉग की वर्षगांठ पर एक निरामिष शाकाहार प्रतियोगिता चल रही है। इसी उपलक्ष्य में नियमित पाठकों सर्वश्री सतीश सक्सेना जी, डॉ रूपचन्द शास्त्री जी, राकेश कुमार जी, रेखा जी, वाणी गीत जी, मदन शर्मा जी, तरूण भारतीय जी, सवाईसिंह जी, पटाली द विलेज, संदीप पंवार जी, कुमार राधारमण जी, विरेन्द्र सिंह चौहान, गौरव अग्रवाल, डॉ मोनिका शर्मा, शिल्पा मेहता, आलोक मोहन, प्रश्नवादी का विशेषरूप से आभार व्यक्त किया गया है। मांसाहार के पूर्ण त्याग कर शाकाहार अपनाने के लिये सर्वश्री दीप पांडेय, इम्तियाज़ हुसैन, कुमार राधारमण, और शिल्पा मेहता का अभिनन्दन किया गया है और आपके लिये है एक रोचक पहेली और अनेक पुरस्कार। 
 

'निरामिष' शाकाहार जाग्रति अभियान है जहाँ शाकाहार को समर्पित, विद्वान एवं गम्भीर लेखक-ब्लॉगर योगदान कर रहे है।

                                      [ब्लॉग पर जाकर पोस्ट पढने के लिये यहाँ क्लिक करें]

5 टिप्‍पणियां:

जब आपके विचार जानने के लिए टिपण्णी बॉक्स रखा है, तो मैं कौन होता हूँ आपको रोकने और आपके लिखे को मिटाने वाला !!!!! ................ खूब जी भर कर पोस्टों से सहमती,असहमति टिपियायिये :)