मंगलवार, 15 जून 2010

अमित तेज दिगंत माही पसर्यो, महाराणा थारी करणी को ----- अमित शर्मा




धन तिथि तीज सुक्ल जेठा पन्द्रह सौ सितयानवे री
धन-धन परतापी भौम मेवाड़ी,प्रताप जन्म दायनी 
बाप्पा कीरत पताका थाम्ही,थाम्ही टेक सांगा की
शौर्य धार्यो सूर्य सो प्रखर, निर्मलता धारी गंगा की
निज धरम की धारणा राखी,मान राख्यो वीर  धरणी को
अमित तेज दिगंत माही पसर्यो,महाराणा थारी करणी को  


 ******************************************************

26 टिप्‍पणियां:

  1. राजपूती आन एवं शौर्य का वह पुण्य प्रतीक महाराणा प्रताप,ने जो धर्म एवं स्वाधीनता के लिये ज्योतिर्मय बलिदान किया, वब विश्व में सदा परतन्त्रता और अधर्म के विरुद्ध संग्राम करनेवाले, मानधनी, गौरवशील मानवों के लिये मशाल सिद्ध होगा।

    जवाब देंहटाएं
  2. अमित बाबु स्रोत फिर से फूट पड़ा . बहुत बढ़िया. अच्छी कविता

    जवाब देंहटाएं
  3. अमित तेज दिगंत माही पसर्यो,महाराणा थारी करणी को

    jai Hind Jai Bharat !!!

    जवाब देंहटाएं
  4. त्याग व स्वाभिमान की इस मूर्ती को शत शत नमन !

    जवाब देंहटाएं
  5. @ बाप्पा कीरत पताका थाम्ही,थाम्ही टेक सांगा की
    शौर्य धार्यो सूर्य सो प्रखर, निर्मलता धारी गंगा की

    अमित जी,
    वास्तव में महाराणा प्रताप में बाप्पा रावल और महाराणा सांगा का सारा स्वरुप समां गया था
    बहुत ही ओजस्वी रचना रची है आपने महानायक की वंदना में, आल राउंडर है आप हिंदी गद्य, कविता के साथ राजस्थानी में भी कविता !!!! बधाई आपको
    ऋतुपर्ण

    जवाब देंहटाएं
  6. शौर्य प्रतीक महाराणा प्रताप को नमन!

    जवाब देंहटाएं
  7. Bhai hume to bachpan me padha ye chhand yaad aata hai....
    Aage nadiya padi apaar, Chetak kaise utre paar?
    Rana ne socha is paar, Chetak tha us paar!
    Jai ho!

    जवाब देंहटाएं
  8. हमारा नमन उस महान यौद्धा, राज्यभक्त, वीर, स्वाभिमानी राणा को।

    जवाब देंहटाएं
  9. धन्य हो गया,महाराणा प्रताप के शौर्य को वन्दन,आपके वीररस काव्य को भी।

    जवाब देंहटाएं
  10. देशोद्धारक.धर्मरक्षक .महाराणा प्रताप का आदर्शवाक्य है "जो थिर राखे धरम को,तेहि राखे करतार "

    जवाब देंहटाएं
  11. शानदार भाई साहब!अभी समय नहीं है सो ये सिमित सी टिप्पणी केवल....

    कुंवर जी,

    जवाब देंहटाएं
  12. बहुत कमाल की ओजस्वी रचना है जी, नमन इस धरती माँ के सपूत को !! नमन आपके भाव और लेखन को ,

    जवाब देंहटाएं
  13. Ye Kavita Hamare Gaurav Maharana Pratap ki pavitra veerta ka gaan hai.Maharana ki jai ho.

    Hemant Koushik

    जवाब देंहटाएं
  14. जननी जन्मभूमिश्च स्वर्गादपि गरीयसी ... नमन!

    जवाब देंहटाएं

जब आपके विचार जानने के लिए टिपण्णी बॉक्स रखा है, तो मैं कौन होता हूँ आपको रोकने और आपके लिखे को मिटाने वाला !!!!! ................ खूब जी भर कर पोस्टों से सहमती,असहमति टिपियायिये :)